सुबह बिस्तर से उठने से पहले ही करें ये काम, पूरे दिन मिलेगी सफलता

यह कहावत तो आपने सुनी होगी कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है, लेकिन अगर दिन की शुरुआत ही अच्छी ना हो तो पूरा दिन खराब हो जाता है. कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि सुबह जिसका चेहरा देख लो वैसा ही दिन गुजरता है.

इसके अलावा कई लोगों को सुबह-सुबह भगवान का नाम लेकर दिन की शुरुआत करते हुए भी देखा जाता है. कई बार ऐसी दिन भर में घटनाएं हो जाती है कि व्यक्ति सोचता है कि सुबह किसका चेहरा देखकर निकले थे. इन सारी बातों का एक ही मतलब निकलता है कि सुबह आंख खुलने के बाद किए गए काम का विशेष महत्व होता है और उस पर ही निर्भर करता है कि आपका पूरा दिन कैसा गुजरेगा.

इसीलिए दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिए ज्योतिष में कई तरीकों को बताया गया है. जिन्हें करने से व्यक्ति का दिन भी अच्छा गुजरता है और हर कार्य में सफलता भी मिलती है. इनमें से ही एक तरीका है सुबह की वंदना.. सुबह की वंदना करने से एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

ज्योतिष अनुसार सुबह के समय बिस्तर छोड़ने से पहले कुछ मंत्रों का जाप करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से हमारा दिन भी अच्छा गुजरता है और हम जिस कार्य की शुरुआत करते हैं उसमें सफलता भी मिलती है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में–

सुबह उठते ही कर लें ये मंत्र जाप

– पहला मंत्र

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार व्यक्ति को सुबह उठने के बाद बिस्तर छोड़ने से पहले अपने हाथों के दर्शन करने चाहिए. इसके साथ ही अगर इस मंत्र का जाप करेंगे तो व्यक्ति को दिनभर पर हर कार्य में सफलता मिलती रहेगी.

‘कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।

करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।’

– दूसरा मंत्र

हथेलियां देखने के बाद हाथों में देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद बिस्तर से उतरने से पहले धरती माता को स्पर्श करें. और साथ ही इस मंत्र का उच्चराण करें.

‘सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:

मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *