जि.पंचायत सदस्य अंजली पासी ने गिनाई डेढ़ वर्ष की उपलब्धियां

  • शिवगढ़ न.पं.की जनता से की नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की अपील

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला होने पर शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य एवं गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत व राष्ट्रीय खेल हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी अंजली पासी ने शिवगढ़ नगर पंचायत से नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए अंजली पासी ने कहा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता ने हमें अपना वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद देकर जिला पंचायत सदस्य बनाया है, जिसके लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हैं। किन्तु जिला पंचायत सदस्य की कोई निधि ना होने की वजह से जिस हिसाब से विकास कार्य होने चाहिए, कराने में असमर्थ हूं। हालांकि अपने सार्थक प्रयासों से पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में मैंने जिला पंचायत से रामपुर खास में ओपन जिम,शिवगढ़ रजबहा से शिवगढ़ थाने तक पक्के नाले का निर्माण, मंदिर,मस्जिद,बीआरसी शिवगढ़ सहित सार्वजनिक स्थानों पर 9 सोलर लाइटें लगवाने का काम किया।

इसके साथ ही अपने क्षेत्र की सभी 17 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत से कराए जाने वाले दर्जनों विकास कार्य प्रस्तावित है और दर्जनों विकास कार्यों को कार्य योजना में डलवा रखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्राम पंचायत अछूती नही बचेगी जहाँ जिला पंचायत से विकास कार्य न कराए जाए। उन्होंने शिवगढ़ नगर पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप सभी ने अपना वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद देकर जिला पंचायत सदस्य बनाया है उसी प्रकार अपना वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद देकर नगर पंचायत अध्यक्ष बना दीजिए। शिवगढ़ नगर पंचायत में विकास की गंगा बहा कर एक आदर्श नगर पंचायत बना दूंगी।

अंजली पासी ने कहा कि गरीबों को आवास दिलाने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर,पेंशन कैम्प, बेरोजगार मेला लगवाने का काम करूंगी। उन्होंने कहाकि नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद मेरा प्रयास होगा कि गरीबों को किसी प्रकार का टैक्स ना देना पड़े।

अंजली पासी ने कहा कि जनता ने जब से उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाया है वह बगैर किसी जोर दबाव के जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाती रहते हैं। इसके साथ ही चाहे खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करना रहा हो, या किसानों के लिए खाद का मुद्दा रहा हो कभी पीछे नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *