प्रेरणा: रायबरेली की डिजिटल गुरु अमन पांडे, डिजिटल भारत को बनाने में दे रहे हैं योगदान

रायबरेली न्यूज: रायबरेली जनपद कवियो और योद्धा के लिए जाना जाता है लेकिन डिजिटल भारत की शुरुआत के बाद अनेक संस्थान है जो छात्रों को छात्रों को ट्रिपल सी, ओ लेवल जैसे कोर्स करा रहे हैं लेकिन रायबरेली के डिजिटल गुरु अमन पांडे जो अपराइट इंस्टिट्यूट के संस्थापक हैं, इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 2009 में की थी। इस इंस्टिट्यूट में अब तक 25 हज़ार छात्र शिक्षित हो चुके हैं संस्थान हर वर्ष 500 छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स देकर उन्हें डिजिटली शिक्षित करता है यह रायबरेली जिले के लिए काफी खास बात है।

बहुत कम साधनों से अपराइट इंस्टिट्यूट की स्थापना

संस्थान के संस्थापक अमन पांडे का कहना है कि मात्र 10000 की लागत से अपराइट इंस्टिट्यूट स्थापना की थी। अमन पांडे कहते हैं कि रायबरेली और आसपास के क्षेत्र में बच्चों को इतना माहौल नहीं मिल पाता है कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाए इसलिए वह आज के कोर्सेज ला रहे हैं जो बच्चों को आज की शिक्षा दे सकें और डिजिटल भारत के मार्ग में अहम योगदान दें सके।

संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दे रहा है ध्यान

ओ लेवल, टैली, पाइथन, टाइपिंग, ट्रिपल सी, डिजिटल मार्केटिंग जैसे नए कोर्सेज को लाकर संस्थान बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है।

संस्थान बेरोजगारी को खत्म करने के लिए भी कर रहा है प्रयास

संस्थापक अमन पांडे का कहना है कि संस्थान से प्रशिक्षित होकर छात्र रायबरेली और आसपास के क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं अगर छात्र उनसे नौकरी के विषय में बात करता है तो वह प्रयास करके उसकी नौकरी लगने तक मेंटरशिप भी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *