raebareli news

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक ओ लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

रायबरेली: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ ले.बल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी ऑनलाइन संचालित की जा रही है।

योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त एवं निदेशालय द्वारा चयनित ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने वाली संस्थाओ मे माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियॉ जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 1 लाख तक है, उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 जून से 30 जून, 2023 तक किया जा सकता है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा वह किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहा हो।

प्रशिक्षणार्थियो द्वारा ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों की हार्डकापी दो प्रतियो में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन रायबरेली के कार्यालय में 30 जून, 2023 के सायं 05 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन मान्य किया जायेगा। तत्पश्चात जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *