raebareli news

चरण वन्दन नहीं विकास चाहिए : विपिन सिंह

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में निकाय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है, जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने चरण वन्दना एवं हसीन सपने दिखाने शुरू कर दिए है। किन्तु जागरुक मतदाता किसे पसन्द करते हैं और किसे नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद बनाकर ताजपोशी करते हैं यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। मतदाताओं को भावी नगर पंचायत अध्यक्ष से बड़ी उम्मीदें हैं। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में युवा मतदाताओं की अच्छी भागीदारी है इसलिए निकाय चुनाव में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। इसलिए युवाओं की राय जानना जरूरी है।

आखिर क्या हैं युवा मतदाताओं की राय

शिवली के रहने वाले युवा मतदाता विपिन सिंह का कहना है कि चरण वन्दन नहीं विकास चाहिए। सोच समझकर ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो वार्ड और समूची नगर पंचायत का बगैर भेदभाव के विकास कर सके।

पहाड़पुर की रहने वाली सारिका अवस्थी का कहना है कि ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो अवसरवादी ना हो, जो शिक्षित हो, ईमानदार हो ! बेहिचक अधिकारियों से बात कर सके। छोटी-छोटी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान कर सके।जयचन्दपुर की रहने वाली पूजा रावत का कहना है कि चुनाव के समय तो सभी आते हैं विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं किन्तु चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं देते इसलिए ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो जीतने के बाद भी दिखाई दे जिससे बगैर रोक-टोक के मिल सके, नि:संकोच विकास की बात कर सके।

शिवली के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ऐसा चुने जो युवाओं और श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सके। तुष्टीकरण की नीति से ऊपर उठकर परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार सकें।

15543 मतदाता करेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष के भाग्य का फैसला

नवसृजित शिवगढ़ पंचायत में कुल 15543 मतदाता हैं। जिनमें 7548 महिला मतदाता और 7995 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *