मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाइन शिकायत के बाबजूद, अधिकारी नही सुनते

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबकी : पिछ्ले कई वर्षो से खराब पडी पक्की डामर रोड की मरम्मत न काराए जाने से राहगीरो को आवागमन करने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीण ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाइन शिकायत भी की लेकिन विभागीय कार्यवाही जाँच तक ही सीमित रह गई मरम्मत करवाना अधिकारी भूल गये जिसके चलते ग्रामीणो मे काफी रोष व्याप्त है ।

मामला विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भटगवा का है जहां पर सफीपुर से लेकर भटगवा गांव के आखिरी छोर संतु के दरवाजे तक पक्की डामर रोड का निर्माण कराया गया है ग्रामीणो की माने भाजपा सरकार मे जब प्रदेश के मुख्यमंत्री राजनाथ थे उनके कार्यकाल मे यह सड़क बनायी गई थी ।

जब से सड़क बनी आज तक इसकी मरम्मत नही करायी गई जिसके चलते सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है हालत यह है रोड से डामर व गिट्टी गायब हो चुकी है जगह जगह गड्ढे व बड़ी बड़ी पथरीली नुकीली गिट्टी जमीन से उखड़कर निकलकर बाहर आ गई है जिसकी वजह से राहगीरो को आवागमन करने मे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है सड़क से वाहन, साईकिल से सफर करना तो दूर की बात रही पैदल चलना भी दूभर है भटगवा गाँव निवासी अरविंद यादव की माने सड़क की समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत भी की गई थी लेकिन कार्यवाही सिर्फ जांच तक ही सिमट का रह गई सड़क की मरम्मत करवाना अधिकारी भूल गये और आज तक सुधि नही ली गई वही राहगीर कलीम ने बताया की सड़क पर आये दिन लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते है लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान देने वाला नही है जिसको लेकर ग्रामीणो मे काफी रोष व्याप्त है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *