raebareli news

गूढ़ा में नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया दे रही मौत को दावत

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर गूढ़ा स्थित नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया पिछले कई महीनों से मौत को दावत दे रही हैं। किंतु पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत ना होने पर किसानों एवं ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि गूढा स्थित बांदा-बहराइच हाईवे पर लग्गूबीर बाबा मोड़ के समीप नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया पिछले कई महीनों से मौत को दावत दे रही है। क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराना पीडब्ल्यूडी विभाग ने मुनासिब नहीं समझा। किसानों एवं ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर चौबिसों घण्टे आवागमन रहता है।

यदि क्षतिग्रस्त पुलिया की रेलिंग नही बनवाई गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व पुलिया की इसी रेलिंग के गिरने के चलते एक कृषक और एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग 2 वर्ष पूर्व हुई कृषक और छात्रा की मौत से सबक लेने के बजाय बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के चलते बांदा बहराइच हाईवे भी क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।

आक्रोशित किसानों एवं ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस बाबत जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता अमन यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि नाले में तेज जल बहाव के चलते कार्य बाधित है। नाले में पानी कम होते ही क्षतिग्रस्त पुलिया में मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *