न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद अवैध निर्माण को जबरन अंजाम दे रहा दबंग होमगार्ड

रिपोर्ट – निशांत सिंह

  • पुलिस भी होमगार्ड का कर रही सहयोग पीड़ित को थाने में बैठा शुरू करवाया निर्माण।

सलोन / रायबरेली। इन दिनों कोतवाली क्षेत्र में वर्दी के रूप में होमगार्ड भी खुलेआम दबंगई का जमीन हथियाने वह अवैध निर्माण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं हद तो तब पार होती है जब होमगार्ड पद का दुरुपयोग कर अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम देने लगता है तो इसकी शिकायत करना पीड़ित को इस कदर भारी पड़ता है कि सलोन थाने में कार्यवाही के बजाय पीड़ित के शिकायती पत्र को होमगार्ड के हाथों सौंप शिकायतकर्ता थाने में बैठा ।

उधर अवैध निर्माण के कार्य को शुरू करने का साहब ही आदेश दे देते हैं जिससे न्यायालय में वाद विचाराधीन होने सहित भूमि के अभिलेख धरे के धरे रह जाते हैं और दबंग भूमाफिया किस्म का होमगार्ड अपनी वर्दी के दम पर अवैध निर्माण में सफल हो जाता है को कुछ भी पर इस मामले में साहबों से होमगार्ड की सेटिंग गेटिंग कि भी बात सामने आ रही है दरअसल पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के मटका गांव का  निवासी दबंग होमगार्ड रामनरेश पांडेय सलोन थाना में तैनात होने का फायदा उठा अपने पड़ोस के रहने वाले समरजीत पांडेय की पैतृक भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम देने लगते हैं जिसकी उक्त जमीन का वाद दिवानी न्यायालय के सिविल न्यायालय तृतीय जिसका वाद संख्या 168/15 है जिसके बावजूद दबंग किस्म का होमगार्ड रामनरेश कोतवाली में सांठ-गांठ कर लगातार अवैध निर्माण को अंजाम दे रहा है यहां तक कि यदि पीड़ित कि मानें तो वह कहता है कि चाहे एसपी तक जाओ कार्यवाही यही थाना स्तर से ही होनी है जेल जाने कि इच्छा हो तो शिकायत करना जी हां ये शब्द किसी और के नहीं बल्की एक होमगार्ड के हैं।

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलोन थाना में इन दिनों होमगार्डों का जलवा साहबों के रहमो-करम से किस तरह कायम है पीड़ित का कहना है कि यदि मामले में कार्यवाही न हुई तो मजबूरी में एसपी आलोक प्रियदर्शी के चौखट पर पूरा परिवार न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठने पर विवश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *