आल्हा सुनने के लिए उमड़ी आल्हा प्रेमियों की भीड़

  • समाजसेवी राकेश कुमार द्वारा बलेथा में किया गया आल्हा कार्यक्रम का भव्य आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। सावन मास के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में क्षेत्र के बलेथा मजरे देहली में समाजसेवी राकेश कुमार द्वारा आल्हा गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कृपाशंकर ने रानीखेड़ा गांव के रहने वाले प्रसिद्ध आल्हा सम्राट रमेश कुमार और उनकी टीम को अंग वस्त्र बैठकर सम्मानित किया गया।

आल्हा गायक रमेश कुमार ने भक्ति रस एवं वीर से ओतप्रोत आल्हा गाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। भोलेनाथ की महिमा पर आधारित आल्हा सुनकर श्रोता श्रद्धा भक्ति में रसाबोर होकर झूमने लगे।

इस मौके पर कृपा शंकर ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आल्हा गायन की प्रथा धीरे-धीरे समाप्त होने लगी हैं। ऐसे में क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के रहने वाले मशहूर आल्हा सम्राट रमेश कुमार ने आल्हा गायन को जीवंत कर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने आल्हा गायन कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार की भी सराहना करते हुए कहा कि युवा समाजसेवी राकेश कुमार ने आल्हा कार्यक्रम का आयोजन करके आल्हा गायन को संरक्षण प्रदान करने का काम किया है।

आल्हा के समापन पर श्रोताओं को भोलेनाथ का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र वर्मा, रामखेलावन,लेखई नेता, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, रामू, देवराज सहित सैकड़ो की संख्या में आल्हा प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *