आचार्या बहनों ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

शिवगढ़,रायबरेली। एकल विद्यालय की आचार्या बहनों द्वारा शिवगढ़ थाने में पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर एवं मुंह मीठा कराकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। गौरतलब हो कि एकल विद्यालय अभियान के तहत शिवगढ़ संच प्रमुख लवलेश शुक्ला के नेतृत्व में एकल विद्यालय की आचार्य बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया।

थालियों में राखी, रोली, मिठाई लेकर थाने पहुंची आचार्या बहनों ने उपनिरीक्षक पंचमलाल, उपनिरीक्षक टीएन त्रिपाठी, कावेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह,निखिल ढाका, मुकेश कुमार, सहित पुलिस कर्मियों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। आचार्या बहनों ने कहा कि जिस प्रकार से भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं इस प्रकार पुलिसकर्मी,सेना के जवान सैनिक वर्दी धारण करते समय समाज और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेते हैं।

पुलिस जवानों की बदौलत बहन बेटियां सुरक्षित हैं और सेना के जवानों के बदौलत यह देश सुरक्षित है। देश की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले सेना के जवान और पुलिसकर्मी त्योहारों में भी हम सबकी सुरक्षा के लिए हमेशा कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर डटे रहते हैं। जिनकी बदौलत हम सभी अपने घर परिवार के साथ हंसी-खुशी के साथ त्यौहार मना पाते हैं।

इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख अनिल कुमार राठौर, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख शैलेश पांडेय,संच प्रमुख लवलेश, संच सचिव हरि बहादुर सिंह, आरएसएस शिवगढ़ खण्ड प्रचारक शिवम,महराजगंज संच प्रमुख गजेंद्र तिवारी, अनुज अवस्थी,लवकुश शुक्ला,शुभाषिनी अवस्थी सहित भैया और आचार्या बहने उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *