एक से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान 

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा 

– संचारी रोगों के प्रति लोगों को किया जाएगा  जागरूक।

बुलंदशहर, 28 जून 2022। जनपद में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि इस अभियान में जो विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं, वह अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह जिम्मेदारी से करें और अभियान को सफल बनाएं। इस अभियान में सभी गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें कार्यक्रम से जोड़ा जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने जनपद में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संवेदीकरण और सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। साथ ही प्रत्येक मकान से क्षय रोग के संभावित रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराएंगी। उसी दौरान जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से छूट गए शिशुओं, व्यक्तियों के पंजीकरण कराएंगी। अभियान के दौरान दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए व्यक्तियों की सूचना भी उपलब्ध कराएंगी। साथ ही नगर निगम व नगर निकायों के अधिकारी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। कस्बा और शहरों की नालियो में पानी जमा न होने दें और समय पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीके श्रीवास्तव ने बताया अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है, और अन्य सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की बैठक कर कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताएंगे। गाँव में झाड़ियों की सफाई, तालाबों के किनारों की सफाई व अन्य सार्वजानिक स्थलों की सफाई करवाना और गाँव में ऐसे हैण्डपंप जिनका पानी पीने योग्य नहीं है, उन पर लाल निशान लगाकर उन्हें चिन्हित किया जाए। वहीं, लोगों को बताना है कि अब इसका पानी उपयोग करने के लायक नहीं है। इस काम का ज़िम्मा ग्राम प्रधान का रहेगा। ग्राम स्तर पर प्रभात फेरी, ग्रामवासियोँ के साथ साथ साफ सफाई की प्रतिज्ञा, गांव में छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में बताने का काम पंचायती राज विभाग का होगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के बच्चों को जागरूक किया जाएगा और संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की जागरूकता के लिए गांव में रैली निकाली जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह वेक्टर जनित बीमारियों से लड़ने के लिए स्वच्छता अभियान से जुड़ें और अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हम जागरूकता के माध्यम से ही इन बीमारियों पर विजय पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *