बच्चों ने रैली निकाल कर और बाइक सवारों को फूल देकर यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक 

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रायोजन से एवं सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी के आयोजन से तहसील हैदरगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय जागरूकता एवं जागरूकता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ सर्वेश गौतम, अजय कुमार त्रिपाठी इंस्पेक्टर कोतवाली हैदरगढ़ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम कनौजिया द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन एके श्रीवास्तव तथा प्रबंधन दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित विषय को गंभीरता से रेखांकित किया लेखन के माध्यम से स्लोगन लेखन के माध्यम से एवं पोस्टर के द्वारा विभिन्न आयामों पर सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर छात्राओं द्वारा अभिव्यक्त किया गया बाद में यह कार्यक्रम रैली के रूप में होकर हैदरगढ़ चैराहे तक पहुंचा वहां पर छात्राओं द्वारा बिना हेलमेट अथवा सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों को गुलाब पुष्प भेंट कर भविष्य में इसका प्रयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही साथ छात्राओं को यह शपथ भी दिलाई गई कि वे अपने परिजनों मित्रों पड़ोसियों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों एवं प्रेस मीडिया का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गयामुख्य अतिथि सर्वेश गौतम द्वारा यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान प्रदान किया गयास विभिन्न नियमों सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने छात्राओं से अपने परिवार वालों को हेलमेट पहनने सीट बेल्ट पहनने के लिए अनुरोध करने का संकल्प दिलाया साथ ही साथ इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा छात्राओं से विचारों का आदान-प्रदान एवं उत्साहवर्धक वार्तालाप किया गया साथ ही उन्होंने उपस्थित समुदाय से यातायात नियमों का पालन करना एवं सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने भी का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *