मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनसभा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत का भरा जोश
रायबरेली न्यूज़: रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को किया संबोधित कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरा जोश,आपको बताते चलें कि आज नगर निकाय चुनाव को लेकर रायबरेली जीआईसी ग्राउंड पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने अपनी सभा के दौरान सबसे पहले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राणा बेनी माधव और वीरा पासी को नमन किया और साथ ही साथ उन्होंने महान साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को याद करते हुए कहा की रायबरेली एक ऐतिहासिक जिला है। मुख्यमंत्री ने कहा डलमऊ अपने आप में कई ऐतिहासिक उपलब्धियों को संजोए हुए हैं। यह जिला वीरों की धरती है और साथ ही साथ साहित्यकारों की धरती है।
इसी क्रम में आज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा की यह आप लोगों को निश्चित करना है कि आपको विकास की तरफ जाना है या दूसरी तरफ। उन्होंने यूपी में हो रहे निर्माण स्वरूप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, और साथ ही साथ गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा की आज एक्सप्रेसवे बन रहे हैं किस लिए एक दूसरे को जोड़ने के लिए और विकास के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को सर्वाधिक आवास मुहैया कराए हैं पूरे प्रदेश में ही नहीं रायबरेली जिले में भी गरीबों को सरकार की तरफ से होने लाभ का समुचित लाभ गरीबों को मिला है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को हमारी सरकार ने करोड़ों टेबलेट देने का काम किया है ।
हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश को विकास से जोड़ने का काम किया है रायबरेली इससे अछूती नहीं है और ना ही रहेगी। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा की बीजेपी के प्रत्याशियों को आप सभी भारी मतों से विजय बनाइए।इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, के साथ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर से लोकप्रिय विधायिका अदिति सिंह, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल मंच पर उपस्थित रहे ।