हाईस्कूल में कैरियर प्लस तो इण्टरमीडिएट में न्यू पब्लिक एकेडमी ने मारी बाजी

रिपोर्ट अंगद राही 

  • न्यू पब्लिक एकाडमी की छात्रा नलिनी दीक्षित जिले की टॉप टेन सूची में शामिल।

शिवगढ़,रायबरेली। मंगलवार को आए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल में जहाँ क्षेत्र के  शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ का दबदबा रहा तो वहीं इण्टरमीडिएट में न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ के परीक्षार्थियों ने बाजी मारी।

हाईस्कूल में  शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़ के रुद्राक्ष वर्मा ने 92.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र में पहला स्थान अर्जित किया तो वहीं इसी विद्यालय के आदर्श मिश्रा ने 92.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं न्यू पब्लिक पब्लिक एकादमी इण्टर कालेज की प्रतिष्ठा सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में पहला और क्षेत्र में तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी विद्यालय की अंशिका पटेल ने 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा और क्षेत्र में चौथा स्थान अर्जित किया।  शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टरमीडिएट की सरिता मौर्या ने 90.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा और क्षेत्र में पांचवा स्थान अर्जित किया।

इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में जिले की टॉप टेन सूची में शामिल न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़ की छात्रा नलिनी दीक्षित ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र में पहला स्थान अर्जित किया। तो वहीं इसी विद्यालय के छात्र शशांक वर्मा ने 93.8% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान अर्जित किया। तो वहीं श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज के सूरज पाठक ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त क्षेत्र में तृतीय स्थान अर्जित किया। न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज के जतिन ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान अर्जित किया।

शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज के अक्षय कुमार ने 91.4 अंक अर्जित कर पांचवा स्थान अर्जित किया। जिले की टॉप टेन सूची में शामिल बैंती गांव की रहने वाली इण्टरमीडिएट की छात्रा नलिनी दीक्षित पुत्री अंबिका प्रसाद दीक्षित व भवानीगढ़ की रहने वाली हाईस्कूल की विद्यालय टॉपर छात्रा प्रतिष्ठा सिंह के घर पहुंचे न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य अनूप पांडेय, शिक्षक पुष्करनाथ शुक्ला, आशीष शुक्ला, सत्य प्रकाश वर्मा ,श्याम सैनी, श्याम तिवारी, जमुना प्रसाद, पंकज पांडेय ने नलिनी दीक्षित और प्रतिष्ठा सिंह को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही  शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप त्रिवेदी, प्रधानाचार्य इंदु बाला सिंह ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *