बाबा रामदास इंटरमीडिएट कॉलेज ने लहराया परचम
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
परशदेपुर रायबरेली:-हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल की छात्रा ऋचा श्रीवास्तव 85% मोहिनी 82 %प्रिया पांडे 80.5% काजल 80% अर्पित मिश्र 75%साक्षी 74.6 % एवं इंटरमीडिएट में शिवानी चौरसिया 83% कामिनी 86 % पंकज कुमार 79% कोमल यादव 78% परसेंट खुशी द्विवेदी 77.6%काजल पांडे ने 75%अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर विद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रांत प्रसाद यादव भी मौजूद रहे!