सीसीएस एकाडमी ने 14 अंको से फाइनल मैच जीतकर कप पर जमाया कब्जा

  • विद्यापीठ के मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
  • सीसीएस एकाडमी – सैनिक ढाबा के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबला

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ खेल के मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रथम बालक वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुए कबड्डी प्रतियोगिता में रायबरेली, बजरंग क्लब , सीसीएस एकाडमी, आरडीआरके क्लब शिवगढ़, सैनिक ढाबा भवानीगढ़, बछरावां क्लब, कैरियर प्लस शिवगढ़, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ,गूढ़ा डी सहित 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीसीएस एकाडमी व सैनिक ढा़बा भवानीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें सीसीएस एकाडमी ने जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 अंक बनाए तो वहीं सैनिक ढाबा क्लब मात्र 23 अंक ही बना पाया। इस प्रकार से सीसीएस एकाडमी ने 14 अंको से फाइनल मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया।

बेस्ट रेडर का खिताब करन मिश्रा को, बेस्ट डिफेंडर का खिताब धीरज मौर्य को दिया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला कबड्डी एसोसिएशन रायबरेली के पूर्व सचिव अश्वनी शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा विजेता टीम के कप्तान लकी सिंह, उपविजेता टीम के कप्तान सौरभ अवस्थी सहित विजेता,उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका हिमांशु तिवारी व शैल कुमार द्वारा निभाई गई। वहीं रोमांचक कमेंट्री समाजसेवी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा की गई।

प्रतियोगिता का आयोजन सोनू यज्ञ सैनी, संचालक सौरभ अवस्थी द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रामदेव, राम पाण्डेय, संतोष सिंह, खिलाड़ी हिमांशू चौरसिया, अम्बेश सिंह, आकाश वर्मा,रेहान, अभय आयोजक कमेटी के सदस्य करन गुप्ता, रंजीत, आकिब, डेविड, सौरभ, असद, दीप, अनवर, आसिफ,लकी,मानू, धीरज ,अभय, विपुल, मोबीन,पीयूष,सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *