निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है प्रचार प्रसार उफान पर
रिपोर्ट – टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली। निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है प्रचार प्रसार उफान पर है। बीजेपी, कांग्रेस सपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां निकाय चुनाव मे अपना दम दिखा रही हैं। महराजगंज की हर गली, मोहल्ले में सभासद और चेयरमैन प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। महराजगंज से कांग्रेस पार्टी का दशकों पुराना रिश्ता रहा है। कांग्रेस पार्टी यूपी में हांसिए पर चल रही है। इस निकाय चुनाव में कांग्रेस, चेयरमैन पद जीतने का दम भी भर रही है। इसके पीछे जातिगत समीकरण हैं। नगरवासियों के अनुसार महराजगंज में चेयरमैन पद के लिए सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच होती दिख रही है।
महराजगंज में जातिगत आकड़ों के लिहाज से कांग्रेस पार्टी उत्साहित नजर आ रही है। कांग्रेस के जातिगत समीकरणों के हिसाब से मुस्लिम प्रत्याशी फिट बैठ रहे हैं। निकाय चुनावों में चैयरमैन के लिए मुस्लिम वोटर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। पिछले तीन पंचवर्षीय से बीजेपी के चैयरमैन जीत कर आ रहे हैं। इस चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सूत्रों के अनुसार मुस्लिम वोटर यदि काँग्रेस पार्टी के पक्ष में गए, तो उसकी जीत पक्की मानी जा रही है। वही काँग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा प्रचार अभियान की चर्चा जोरो पर है।