समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी सोभनाथ वैश्य ने मतदान के पहले ही मुगेरी लाल के सपने देखना शुरू किया

रिपोर्ट – टी. पी यादव 

महराजगंज रायबरेली : नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी सोभनाथ वैश्य ने मतदान के पहले ही मुगेरी लाल के सपने देखना शुरू कर दिया है।बताते चले की नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही वैसे वैसे प्रत्यासियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है एक तरफ पंद्रह वर्षो से अपना कब्जा जमाए प्रभात साहू का जनाधार तेजी से बढ़ रहा तो वही उसी रेस के पीछे कांग्रेस प्रत्यासी भी दमखम के साथ लगा हुआ है।वही दूसरे नंबर पर चल रही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का जनाधार धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है ।

या यू कहे की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की गिनती अब तीसरे नंबर पर होने लगी है।वही नगर पंचायत के लोगो का मानना है की समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य मात्र हवा हवाई में चुनाव लड़ रहे है। उनके साथ प्रचार कर रहे समर्थक ग्राम सभा के रहने वाले है जो प्रधानी के चुनाव में नजर आते है। नगर के गिने चुने समर्थक ही सपा प्रत्यासी के साथ दिख रहे है ऐसे में कस्बे के वोटर एक बार फिर प्रभात साहू को चौथी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाने का मन बना रहे है।

जातिगत समीकरण लगा लड़ रहे चुनाव

समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य जातिगत समीकरण से चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर है कस्बे के वोटरों का कहना है की रात के अंधेरे में अपनी ही समाज की मीटिंग कर समाज के लोगो को लुभावने वादे देकर वोट को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है लेकिन महराजगंज की जनता समझदार है समय आने पर जवाब जरूर देगी।

अचानक दल बदल कर लड़ रहे चुनाव

सपा प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य भाजपा के कट्टर समर्थक रहे है इन्होंने 2002 में भाजपा से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था वहां पर इनको हर का सामना करना पड़ा। अब कस्बे में यह लोगो को बात हजम नही हो रही की भाजपा का कट्टर समर्थक अचानक सपा का प्रत्यासी बन कर चुनाव लड़ रहे तो इन पर भरोसा करना असम्भव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *