उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में NDA जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी BSP

Vice president Election: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के फैसले ने एक बार फिर विपक्ष को सोचने पर मजबूर कर दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में बसपा ने एनडीए (NDA) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन कर विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में बसपा ने किया जगदीप धनखड़ का समर्थन

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है. बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.’

अन्य पढ़े : राहुल गांधी: जनता परेशान, लेकिन ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने के लिए अरबों रुपये फूंक रही सरकार

जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय

दरअसल, भारत के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आगामी छह अगस्त को चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ नामांकन कर चुके हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो उनका उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में बीजेपी का बहुमत है.

विपक्ष की उम्मीदवार हैं मार्गरेट अल्वा

बता दें, संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में से अकेले भाजपा के पास 394 सदस्य हैं जोकि बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा है. वहीं दूसरी और विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन कर चुके हैं. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *