नाले में चकबंदी चपरासी का शव मिलने से मचा हड़कम्प

  • शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु पावर हाउस के पास नाले में मिला शव

  • रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गूढ़ा-बेड़ारु सम्पर्क मार्ग पर स्थित बेड़ारु पावर हाउस के पास सेमरी झील के नाले में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर आधार कार्ड के आधार पर सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे ने उसकी शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। मनोधरपुर मजरे हसनपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी का रहने वाला मृतक दिलीप कुमार लोधी उम् 49 वर्ष सीतापुर में चकबंदी ऑफिस में सरकारी चपरासी था। उनके बेटे अमित कुमार ने बताया कि उनके पास फोन नहीं था कल किसी के फोन से फोन कर बताया था लखनऊ आ गया हूं शाम तक घर पहुंच जाऊंगा किंतु वे नहीं पहुंचे। इससे पहले थाने से शव मिलने की सूचना पहुंच गई। हालांकि उन्होंने किसी से रंजिश की बात नहीं बताई।किंतु मौके पर मौजूद ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें हो रही थी। बड़ा सवाल यह कि जब मनोधरपुर लखनऊ – हैदरगढ़ हाइवे के करीब स्थित है तब दिलीप कुमार लखनऊ से बछरावां होते हुएं इधर सूनशान जगह पर क्यों आया। बताते हैं कि बछरावां में उसकी बेटी रहती है तब वह बेटी के यहां क्यों नहीं गया। इस बाबत उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि हम लोग बीमार नानी को देखने बैंती गए थे किंतु यह पूछने पर कि जब उन्हें पता था कि आप लोग घर पर नहीं हैं तब उधर से क्यों आए। बड़ा सवाल यह कि जब उन्हें पता था कि उनकी बेटी बछरावां में नहीं है तब उधर से क्यों आए, आखिर क्या वजह थी जो दिलीप बछरावां होते हुए आया। उसके बेटे ने बताया कि मेरे मामा भवानीगढ़ में रहते हैं। पापा ने फोन पर यह भी कहा था कि मैं बछरावा होकर आ रहा हूं और रात में भवानीगढ़ में रुक जाऊंगा इसलिए हमने कोई खोज खबर नहीं ली। पुलिस ने अपनी मर्जी के मुताबिक मृतक के पुत्र अमित से तहरीर ले ली जिसमें कहा गया है कि उसके पिता शौंच के लिए नाले के पास गए कि उनका पैर फिसल गया और वे उसी में गिर गए। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद का कहना है कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *