पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक बीजेपी कार्यकर्ता मनाएंगे समाज सेवा पखवाड़ा

  • समाज सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
  • कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में बैठक सम्पन्न

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन एवं केंद्रीय संगठन के निर्देश पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सेवा पखवारा मनाया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मारुति मिश्रा, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ. जी.बी.सिंह के नेतृत्व में शिवगढ़ ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर जी.बी. सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय संगठन के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 दिसम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक समाजसेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन, गांव-गांव प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाना, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, खादी के प्रति लोगों को जागरूक करना, लकड़ी के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के विषय में लोगों को जागरूक करना, कृतिम अंगों का कैम्प लगाना, भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था के विषय में लोगों को जागरूक करना, बूस्टर डोज अभियान, टीवी मुक्त भारत, प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन, पंडित दीनदयाल के जयंती को वृहद स्तर पर मनाने सहित दर्जनों कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता जरूरी है। डॉक्टर जी.बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेवा पकवाड़ा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भवानीगढ़ डाक बंगला से की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश बाबू तिवारी, और भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जल जीवन मिशन योजना के विधानसभा प्रभारी प्रदुम नारायण शुक्ला, अखिलेश सिंह, मीना रावत, रमेश शुक्ला, रामशरन यादव, दिनेश सिंह भदौरिया, वीरेंद्र सिंह, पंकज मिश्रा, श्रवण पाण्डेय सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *