ज्ञानवापी विवाद पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने शिवलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच राम मंदिर आंदोलन के सलाका पुरुष कहे जाने वाले और बीजेपी नेता विनय कटियार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विनय कटियार ने कहा है कि, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर एक मुस्लिम युवक ने आरी चलाई है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा है कि, मुस्लिम युवक ने शिवलिंग पर आरी चलाकर जांच की थी कि, ये फव्वारा है या फिर शिवलिंग। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन सिर्फ पकड़ने से काम नहीं चलेगा। युवक के दोनों हाथ को काट लेना चाहिए।

 

विनय कटियार ने दावा किया कि उस शख्स ने आरी चलाकर उसकी जांच की थी कि क्या वह शिवलिंग है या फिर फव्वारा। कटियार ने कहा कि आरोपी युवक पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन कस्टडी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने उस युवक के दोनों हाथ काट लेने की मांग की है।

 

कटियार ने कहा कि ज्ञानवापी में जिस तरह का मामला चल रहा है, ऐसी स्थिति में मुस्लिम समाज के लोगों को वहां पर प्रवेश नहीं देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *