भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम ने निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी को 3503 मतों से पराजित कर हासिल की जीत
शिवगढ़ (रायबरेली) : नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में पहली बार हुए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम पत्नी रामनाथ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी को 3503 मतों से पराजित कर जीत हांसिल की।
7 ग्राम सभाओं को मिलाकर बनाई गई नगर पंचायत शिवगढ़ में कुल 15543 मतो में से 11270 मत पड़े थे जिसमें से भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम ने 6198 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। पहले राउन्ड से ही भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली थी जो आखरी तक जारी रही निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी को 2655 मत मिले तो वहीं सपा प्रत्याशी गीता पासी को 1940 मत मिले तो ही कांग्रेस प्रत्याशी सुमन पासी को मात्र 151 मत ही मिले।
पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह सहित भारी संख्या में मौजूद समर्थक नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन के साथ महाराजगंज स्थित मन्दिर में माथा टेक कर महेश विलास पैलेस पहुंचे जहां भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह जीत नगर पंचायत की सम्मानित जनता की जीत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल होने पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह नगर पंचायत की जनता के प्रति आभार प्रकट किया।