इन 7 राज्यों में बड़ा बिजली संकट, कोयले की किल्लत की वजह से घंटों रहेगी बत्ती गुल

देश में गर्मी अपने चरम पर है। कई राज्यों में लोग लू के थपेड़ों से परेशान हैं। गर्मी की वजह से बिजली की मांग भी पहले की तुलना में बढ़ गई है। बीते कुछ महीने पहले देश में कोयले की किल्लत की सामने आई थी जिसके बाद बड़ा बिजली संकट खड़ा हो गया था।

अब दोबारा कोयले की किल्लत की वजह से देश के 7 राज्यों को बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ेगा। इस लिस्ट में उत्तराखंड, राजस्थान, गोवा झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक शामिल हैं। इन सभी राज्यों में आम जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

उत्तराखंड में बड़ा बिजली संकट

सबसे पहले बात करते हैं उत्तराखंड की, जहां सबसे बड़ा बिजली संकट गहराने वाला है। कहा जा रहा है कि राज्य में बिजली डिमांड 45.5 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। जबकि उपलब्धता केवल 38.5 मिलियन यूनिट तक है। जिसके बाद सरकार ने शहरों और छोटे-छोटे गांवों में बिजली कटौती करने का फैसला लिया है।

हालांकि कितनी देर तक बिजली नहीं रहेगी ये बात सामने नहीं आई है।बाकी राज्यों में भी अचानक बिजली की मांग गर्मी को देखते हुए बढ़ गई है जो उपलब्धता से कहीं ज्यादा है। कई राज्यों में कई घंटों तक बिजली कटौती हो रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि 38 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब अचानक बिजली की मांग अचानक इतनी ज्यादा बढ़ गई है जो उपलब्धता से कहीं ज्यादा है।

कहा जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के हमले के बाद से ही देश में कोयले की किल्लत रही है और आगे भी कोयले की आपूर्ति पर असर पड़ेगा। इसी वजह से कोयले का स्टॉक घटने लगा है और बिजली की मांग बढ़ रही है।

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में देश के कुछ राज्यों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। आमतौर पर देश में कोयले का 26 दिन का स्टॉक रहता है लेकिन कोयले की प्रचुरता वाले राज्यों के अलावा बाकी सभी राज्यों में कोयले की कमी हो रही है जो बिजली की आपूर्ति को प्रभावित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *