लू से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें : सीएमओ

रिपोर्ट उपेन्द्र शर्मा 

  •  तापमान में उछाल के साथ स्वास्थ्य विभाग ने लू के लिए जारी किया अलर्ट
  • स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ को किया गया प्रशिक्षित, तैयार रहने के निर्देश

बुलंदशहर 28 अप्रैल 2023। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते तापमान और लू (हीटवेव) को लेकर एडवाइजरी जारी की है। तीन माह- अप्रैल, मई व जून में लू की आशंका के चलते बीमारियों से बचाव के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपाय भी बताये जा रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्टाफ को सक्रिय रहने व विपरीत परिस्थितियों में तत्काल राहत देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने बताया-जनपद में लू  से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद से लेकर ब्लॉक स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए ओआरएस एवं आईवी फ्लूड आदि का पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है।

मई व जून लू  के प्रकोप के माह माने गये हैं। प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों से लू  की रिपोर्ट संकलित कर शासन को प्रेषित की जाती है। जनपद स्तर से ब्लॉक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जल जनित बीमारी, निज स्वच्छता व सफाई के लिए संवेदनशील कर दिया गया है। मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग व लार्वा स्प्रे नियमित रूप से किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी गयी है। त्वरित कार्यवाही के लिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन कर दिया गया है।

 

“गर्मी के मौसम में पेट में मरोड़, घमौरियां, शरीर में कमजोरी,चक्कर आना, सिर में तेज दर्द, उबकाई जैसे लक्षण सामने आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय सलाह लें। जहां अस्पतालों में दवा सहित उपचार की सुविधा उपलब्ध है।”

डा. विनय कुमार सिंह 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ऐसे करें बचाव

अधिक से अधिक पानी पिएं।

पसीना सोखने वाले हल्के रंग के वस्त्र पहनें।

धूप में निकलते समय चश्मा, छाता का प्रयोग करें।

खुले में कार्य करते हैं तो चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढक कर रखें

संभव हो तो दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *