आजम खान को सीतापुर से लाया गया लखनऊ, इस मामले में होनी है पेशी

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान लम्बे समय से सीतापुर जेल में बंद है, आज उनकी लखनऊ में है। जल निगम भर्ती घोटाले के केस को लेकर पेशी है। इसी के चलते आज उन्हें सीतापुर से लखनऊ लाया गया है। इस घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, जिसके चलते आज उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश होना है। आपको बता दें कि आजम खान करीब 28 महीने से सीतापुर जेल में बंद है।

आजम खान के बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते थे लेकिन कई महीनों से जेल में बंद रहने के कारण उनकी हालत कुछ ठीक नहीं चल रही हैं लेकिन आज पेशी के लिए सीतापुर से लखनऊ लाए जाने के दौरान लंबे अर्से बाद आजम खान का आत्‍मविश्‍वास उनकी बॉडी लैंग्‍वेज में नज़र आ रहा था।

आपको बता दें कि आजम खान समाजवादी पार्टी की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क, आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्ती हुई थी जिसमें तमाम अनियमितताओं के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे। आजम खान के अलावा और भी जो लोग इस घोटाले में शामिल है उनके खिलाफ भी ट्रायल चल रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *