राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

रायबरेली 07 सितम्बर, 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में व अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के मार्गदर्शन व अभिनव जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में आंगनवाड़ी केंद्र खतराना तेलिया कोट में जागरूकता शिविर संपन्न हुआ।

उक्त शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व पूनम सिंह द्वारा पोषण के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाने की शुरुआत मार्च 1975 में हुई थी। इसे मनाने का मकसद लोगों को खानपान और सेहत के प्रति जागरूक करना था। जागरुकता शिविर में बताया गया कि बिगड़ी जीवनचर्या और गलत खानपान इसकी एक बड़ी वजह है। स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार के सेवन की आवश्यकता है। पोषण की पूर्ति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है।

उक्त जागरुकता शिविर में संध्या श्रीवास्तव सुपरवाइजर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, रुकैया बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, शहनाज बानो, सहायक आंगनबाड़ी व पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति, प्रशांत बाजपेयी एवं नियाज अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *