आशुतोष और शैलेंद्र सिंह ने बाढ़ सूचक मॉडल बनाकर शिवगढ़ क्षेत्र को किया गौरवान्वित

  • प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मेधावी छात्रों ने बाढ़ सूचक यंत्र का मॉडल बनाकर जिले में द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय के साथ ही समूचे शिवगढ़ क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। गौरतलब हो कि बीते 20 दिसम्बर 2022 को राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली के सभागार में समग्र माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं की विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिनमें पर्यावरण ,जल विविधता ,मानव कल्याण, गणित सहित 6 विषयों पर 47 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया था।

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 29 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने और सीनियर वर्ग में 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने मॉडल प्रदर्शित किए थे। जिसमें विज्ञान प्रतियोगिता में श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र आशुतोष और शैलेंद्र सिंह ने जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में बाड़ सूचक यंत्र का मॉडल बनाकर जनपद में दूसरा स्थान अर्जित करके अपने विद्यालय के साथ ही समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ,शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी , संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा और राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने आशुतोष, शैलेंद्र सिंह की सराहना करते हुए दोनो मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वापस लौटे सभी छात्र-छात्राओं को विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने विद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर मौके पर शिक्षक लक्ष्मी नारायण, डा.बृजेश सिंह,सुशील शुक्ला, अभिषेक मिश्रा,अभयराज सरोज, विकास वर्मा, धीरेंद्र, शैलेंद्र ,राम सजीवन पटेल, अविनाश, योगेश ,आनंद अमरीश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *