लोकसभा चुनाव में गठबंधन का खेल बिगाड़ सकते असदुद्दीन ओवैसी

मुन्ना सिंह/बाराबंकी:  उत्तराखंड यूपी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी? AIMIM ने किया बड़ा दावा बाराबंकी जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव यूपी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी? AIMIM ने किया बड़ा दावा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है मगर एमआईएम पार्टी अभी भी किसी भी सीट का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है वही बाराबंकी से एमआईएम के जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी से लोकसभा प्रत्याशी जल्द ही घोषित होगा और एमआईएम पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह दावा AIMIM बाराबंकी जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया

 

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस को तगड़ा झटका लग सकता है. दावा है कि हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह कौन कौन सीटl से चुनाव लड़े.. वहीं सूत्रों की माने तो असदुद्दीन ओवैसी से सीटों को लेकर बातचीत जारी है अगर समाजवादी पार्टी ने उनकी सीटों की मांग नहीं मानी तो ओवैसी यूपी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.दरअसल, AIMIM ने सपा से नगीना, आजमगढ़, संभल, मुरादाबाद और आंवला लोकसभा सीट मांगी है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर सपा ने डिमांड नहीं मानी तो न सिर्फ ओवैसी .यूपी से चुनाव लड़ेंगे बल्कि 25 और सीटों पर हमारे प्रत्याशी उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *