अरविंद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब तथा सीमा श्रीवास्तव ने इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पद की लिया शपथ

  • रोटरी और इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अरविंद एवं सीमा को मिला अध्यक्ष का दायित्व

रायबरेली। रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का अधिष्ठापन, शहर के प्लीजेंट व्यू होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निफ्ट, रायबरेली के निदेशक भरत शाह और बिरला कारपोरेशन के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट राजीव भल्ला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अधिष्ठापन समारोह में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने नए अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर जहां रोटरी क्लब, रायबरेली का ताज सौंपा, वहीं इनरव्हील क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सुजाता भाटिया ने नई अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव को कॉलर और पिन पहना कर इनरव्हील क्लब का दायित्व सौंपा।

समारोह के मुख्य अतिथि निफ्ट के निदेशक भरत शाह ने कहा की रोटरी और इनरव्हील क्लब समाज सेवा को अपना लक्ष्य मानकर निरंतर विश्व में खुशहाली लाने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि बिरला कारपोरेशन के सीनियर उपाध्यक्ष राजीव भल्ला ने दोनों क्लबों के द्वारा समाज मे दी जा रही अनुकरणीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे विश्व से पोलियो समाप्त कराने के लिए रोटरी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने जहां इस वर्ष की कार्य योजना में पर्यावरण, चिकित्सा, एजुकेशनल काउंसलिंग, ग्लोबल वार्मिंग के सुधार के लिए कार्य करने पर बल दिया वहीं इनरव्हील क्लब ने नारी सशक्तिकरण, वृक्षारोपण, शिक्षा आदि मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया।

गत वर्ष बेहतर कार्य करने वाले रोटरी और इनरव्हील सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। रोटरी क्लब के सचिव विनोद मिश्रा और इनरव्हील क्लब की सचिव प्रेरणा श्रीवास्तव ने गत वर्ष हुए कार्यों की आख्या प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित और इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रेरणा श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम अधिकारी राकेश कक्कड़ तथा अर्चना सिकरिया ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। भव्य समारोह मे रोटरी क्लब की पत्रिका “प्रेरणा” और इनरव्हील क्लब की पत्रिका “सुबोधिनी” का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी एवं डॉ. दिनकर त्रिपाठी रोटरी क्लब के नए सदस्य बनाए गए वहीं स्मृति सिंह, वैशाली चंद्रा, प्रीति गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, कंचन श्रीवास्तव और सुरुचि सिंह ने इनरव्हील क्लब की सदस्यता ग्रहण किया।

समारोह में एस.एल. चांदवानी, विमल तलरेजा, संजय सबरवाल, डॉ. मीरा मलिक, राजीव भार्गव, राजेश शर्मा, रवि कपूर, उमेश सिकरिया, राकेश चंदानी, अजय त्रिवेदी, सुशांत टंडन, वी.एन. गुप्ता, इं. अतुल भार्गव, डॉ. रवि भाटिया, संजय जिवनानी, डॉ. सुमेधा रस्तोगी, संध्या भार्गव, डॉ. संजय रस्तोगी, सचिन मेहरोत्रा, रजनीश कपूर, अविचल खुबेले, अल्पना पीयूष, दीप्ति सिकरिया, अलका द्विवेदी, ममता कपूर, अमित लुनिया, विजय सिंह, पारुल अग्रवाल, करुणा गुप्ता, पूनम कपूर, रजनी सबरवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्रखर गुप्ता, डॉ. शैलजा गुप्ता, गौरव सिंह, अनिल श्रीवास्तव, करणदीप मोंगा, पवन गुप्ता, का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर पूर्व डीजीएम इं. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. सुधांशु त्रिपाठी, डॉ. विकास द्विवेदी, डॉ. अरविंद गुप्ता, जेसी प्रभात श्रीवास्तव, महेंद्र अग्रवाल, अमिता खुबेले, नवल किशोर बाजपेई, सिद्धार्थ जैन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *