पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 335 पशुओं का हुआ उपचार

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रायपुर नेरुवा प्रधान प्रतिनिधि एवं सेक्टर संयोजक विजय रावत द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया। पशु मेले में आए 335 पशुओं का पशुचिकित्सालय की टीम द्वारा नि:शुल्क उपचार किया गया।

मेले में आए पशुपालकों को संबोधित करते हुए विजय रावत ने कहा कि कहाकि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां सैकड़ों वर्षो से पशुओं से खेती की जाती थी किंतु पिछले कुछ सालों से तकनीकी के चलते खेती-किसानी ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्रों एवं मशीनों से की जाने लगी। उन्होंने कहाकि वर्तमान समय में भले ही खेती पशुओं से नहीं की जा रही है किन्तु आज भी खेती किसानी में पशुओं का कम योगदान नही है।

पशुओं के गोबर और गोमूत्र से प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर स्वस्थ्य एवं निरोगी रहना है तो दुग्ध उत्पादन एवं उन्नतशील खेती के लिए पशुपालन को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में भले ही आज की पीढ़ी पशुओं के योगदान को भूल गई है किन्तु हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि पहले पशुओं के बिना खेती सम्भव नहीं थी।

गौ माता का दूध पीने वाला हर एक पशुपालक एवं किसान गाय को माता और बैलों को पुत्र का दर्जा देता था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसके पूर्वजों ने गौ माता का दूध न पिया हो और गौवंशों की मेहनत से उगाया गया अन्न न खाना खाया हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा, फार्मासिस्ट विवेक ऋषि, परावेट राजकुमार, सतीश कुमार पूर्व बीडीसी हरिप्रसाद,रामचंद्र, सत्रोहन, दिनेश शर्मा, चंद्रभान, रामदेव, रामजीवन ,गोपाल, देवीदीन ,तेजस्वी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *