29 मई को होगा प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन निकाय चुनाव की तैयारी

  • मिर्जापुर के दिवंगत पत्रकार पवन जायसवाल को न्याय दिलाने ले लिया सरकार से करेंगे मांग

रायबरेली : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन 29 मई को प्रतापगढ़ में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी साथ ही संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय विस्तार की चर्चा भी होगी।

रायबरेली पहुंचे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने बताया की 29 मई को होने वाले सम्मेलन में मुख्य रूप से आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव में वैश्य समाज के लोगों को अधिक से अधिक टिकट दिए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के लोग निकाय चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है और शहर में आबादी ज्यादा होने के कारण वहां की समस्याओं के निराकरण को किस तरह से किया जाए इस को भली-भांति समझ भी सकते हैं इसलिए आबादी के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी भी टिकट में सुनिश्चित की जानी चाहिए।

डॉ सुमन गुप्ता ने मिर्जापुर के पत्रकार पवन जयसवाल का भी मामला उठाया उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है और दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद की अपील भी सरकार से की है।

राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर विजय रस्तोगी ने बताया कि 29 मई को होने वाले प्रतापगढ़ के सम्मेलन में रायबरेली से भी भारी संख्या में वैश्य बंधु पहुंचेंगे जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक की कमेटी की मजबूती और समाज के लोगों की भूमिका को सामाजिक और राष्ट्रीय हित में किस तरह से सर्वोपरि रखा जाए इसकी चर्चा होगी और काम भी इसी की दिशा पर किया जाएगा।

सम्मेलन में रविंद्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश शासन पूर्व मंत्री महेश गुप्ता उन्नाव के विधायक पंकज गुप्ता सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट में सम्मेलन को सफल बनाने की घोषणा की है उन्होंने रावली से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने का आश्वासन दिया है।कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष  चंद्र अग्रवाल आर बी वैश्य डॉक्टर जेके गुप्ता अरविंद जायसवाल अमर गुप्ता वीरेंद्र अग्रहरी अजय अग्रहरि जिला महामंत्री एडवोकेट आलोक गुप्ता एवं पवन गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *