धूमधाम से मनाया गया श्री बरखण्डी विद्यापीठ का 78 वां स्थापना दिवस

  • कॉलेज की पत्रिका ‘अर्चना’ का विद्यालय संस्थापक राजा राकेश सिंह व प्रबंधक कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने किया विमोचन।

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ का 78 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बे में स्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज की स्थापना 16 जुलाई सन् 1945 को शिवगढ़ रियासत के राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव ने की थी। शनिवार को विद्यालय का 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के संरक्षक एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, कॉलेज के प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह व कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती व कॉलेज के संस्थापक राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हवन पूजन से किया गया। स्थापना दिवस पर कॉलेज के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह व प्रबंधक कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय की पत्रिका अर्चना का विमोचन किया गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रकाश सिंह चौहान, हारेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,आर.डी.रावत, रामनरेश मेहता, सत्रोहन सिंह, हरि बहादुर सिंह ने 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली हाई स्कूल की कॉलेज टॉपर जीनत बानो, इण्टरमीडिएट के कालेज टॉपर ओम कार के साथ ही मेधावी अंतिमा सिंह,आंचल तिवारी, अंशिका, एकता शुक्ला, तुसार, आस्था त्रिवेदी, वंशिका मौर्या, अभिराज सिंह सहित हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट के टॉप टेन मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, विद्यालय की पत्रिका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने शिक्षण संस्मरणो को सबके समक्ष साझा किया।

इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवगढ़ क्षेत्र के उत्थान के लिए सन 1945 में शिवगढ़ रियासत के महराज द्वारा रोपा गया विद्यापीठ रूपी नन्हा पौधा आज एक विशाल वट वृक्ष बन चुका है। जिसकी छांव में पढ़कर अनगिनत छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, खिलाड़ी और आईएएस, पीसीएस अधिकारी बन चुके है। जिसके लिए शिवगढ़ क्षेत्र राज परिवार का सदैव ऋणी रहेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि आज सभी छात्र-छात्राएं संकल्प ले की अगले वर्ष कम से कम 100 मेधावियों को स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाए, जिसके लिए आज ही से सभी मेहनत शुरू कर दें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक लक्ष्मी नारायण, सुशील शुक्ला ,भूपेंद्र, सत्यवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह ,अभिषेक मिश्रा,जे.बी. सिंह , अभयराज सरोज,डा.बृजेश सिंह, विकास वर्मा ,सत्येंद्र ,आनंद, ओमप्रकाश सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह ,ओम प्रकाश शर्मा , आनंद ,अविनाश ,राम सजीवान पटेल ,शुभा दूबे,योगेश झा,मनोज कुमार गौतम, अंबरिश, चन्दन सिंह, प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह,अरविंद शुक्ला, विजय प्रताप सिंह,अरुन त्रिवेदी,कप्तान सिंह, रामनाथ,गिरधारी,रामसनेही आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *