सीवन में बारी माइनर कटने से 5 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पूरे सुब्बा मजरे सीवन में जौनपुर ब्रांच से निकली शाखा बारी माइनर के कटने से 5 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई, किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह माइनर को बांधा गया। गुरुवार की रात जौनपुर ब्रांच से निकली बारी माइनर कट गई जिसके कटने से 5 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई। सुबह जब किसान खेत देखने पहुंचे तो किसानों ने देखा कि नहर कटी थी जिसका पानी खेतों में जा रहा था जब तक किसान इकट्ठा होते माइनर को बांधते तब तक 5 बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी थी।

शिवकुमार सिंह,नन्द कुमार सिंह,छविनाथ,राम अधार सिहं, रामनरायन सिंह, उमानाथ सिंह, शम्भू, अंकित आदि फसलें चौपट हो गई। इस बाबत जब हैदरगढ़ खण्ड 28 के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि जानकारी मिली थी सुबह-सुबह जेई को भेजा गया था लेकिन तब तक वहां पर किसानों द्वारा माइनर बांध दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *