raebareli news

विले फ्रेश ब्रांड के जरिए रायबरेली के 2 युवाओं ने रची आत्मनिर्भरता की सक्सेस स्टोरी

  • दूध और दुग्ध प्रोडक्ट के जरिए रायबरेली में जीता कंज्यूमर का विश्वास

रायबरेली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को पंख दे रहे रायबरेली के 2 युवाओं अभिषेक और भीष्मा की कहानी सफलता की मिसाल है। 2020 के कोरोना काल में नोएडा में इंजीनियर की नौकरी कर रहे दो युवाओं ने विचार किया कि ऐसे समय नौकरी जाने का डर है। क्यों ना अपने शहर चलें और वहां आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करें।

यह तय कर नोएडा से दो युवा वर्क फ्रॉम होम नौकरी करने के साथ विले फ्रेश नमक दूध और दुग्ध प्रोडक्ट का स्टार्टअप किया। ब्रांड के ओनर ने डिजिटल प्लेटफार्म पर एडवर्टाइज करके यह कहा कि कोरोना के समय वह फर्श दूध डोर टू डोर सप्लाई करेंगे। मेहनत और लगन के चलते उन्होंने खुद कस्टमर के घर दूध पहुंचाया।

ना कोई झिझक ना कोई शर्म बस मंजिल थी एक ऐसा ब्रांड खड़ा करना जिससे रायबरेली के साथ-साथ स्वास्थ्य और गुणवत्ता उसी के साथ किसानों का भी भला हो सके। जहां एक ओर डेरी कंपनी चार-पांच दिन पोस्चराइज दूध कस्टमर तक पहुंचाते हैं। वही दूसरी और विले फ्रेश ने 8 घंटे के अंदर कांच की बोतलों में दूध पैक करके सीधे कस्टमर तक पहुंचाने का काम कर रही है। इसी के साथ इस ब्रांड से जो भी किसान जुड़े हैं उनके खाते में सीधा पैसा भेजा जाता है।

एक-एक पाई का हिसाब रखा जाता है और कस्टमर सेटिस्फेक्शन जानने के लिए ब्रांड के द्वारा समय-समय पर फोन करके फीडबैक लिया जाता है। आज लगभग 500 लीटर दूध तथा दूध के अन्य प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा रायबरेली में सप्लाई किया जा रहा है। कस्टमर का रुझान भी बेहद अच्छा है दिन का दिन चेन बनती जा रही है लोग स्वस्थ दूध और प्रोडक्ट लेने के लिए कंपनी से संपर्क कर रहे हैं। जनता तक पहुंचने के लिए कंपनी के पास डिजिटल टीम भी है जो वेबसाइट के जरिए जनता से सीधा जोडने की कोशिश करती रहती है।

रतापुर में खुला है विले फ्रेश का आउटलेट फ्लेवर्ड दूध की जमकर मांग

रायबरेली जनपद की मिल एरिया स्थित रतापुर चौराहे पर विले फ्रेश का आउटलेट खुल गया है वहां पर इस समय फ्लेवर्ड मिल्क कि युवाओं में जमकर डिमांड है। बैठने की व्यवस्था है इसी के साथ-साथ अन्य मिल्क प्रोडक्ट भी वहां पर मौजूद हैं।

कंपनी के ओनर ने बताया की सॉफ्ट ड्रिंक की जगह स्थानीय युवा वह कस्टमर फ्लेवर्ड मिल्क की 300 ml की बोतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें उन्हें शुद्ध दूध मिलता है जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है। विले फ्रेश अपने जुड़े हुए कस्टमर को लगातार शुद्ध खोया ,पनीर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करने पर तुरंत सप्लाई करती है। लोगों को घर बैठे उच्च गुणवत्ता के दुग्ध प्रोडक्ट मिल रहे हैं।

अभिषेक और भीष्म का सपना है कि इस ब्रांड को आने वाले वर्षों में बड़ा ब्रांड बनाया जाए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा यदि उन्हें भारत सरकार के द्वारा या फिर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्कीमों का लाभ दिया जाए तो वह जो 10 साल में कर सकते हैं उसे वह 5 साल में भी पूरा कर सकते हैं जिससे जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश और भारत का नाम रोशन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *