पिछले 25 सालों से खंडहर में तब्दील सवैया तिराहे की सब्जी मंडी

लाखों की लागत से बनी सब्जी मंडी में नहीं लगी 1 दिन भी बाजार

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित सरकार द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए लाखों की कीमत से बनवाई गई सब्जी मंडी खंडहर में तब्दील हो गई है सब्जी मंडी बने वर्षों गुजर चुके हैं परंतु अभी तक वहां पर बाजार नहीं लग पाई है बाजार हाईवे के किनारे लगती है जहां पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है दरअसल लगभग 25 वर्ष पहले सवैया तिराहा में भैसासुर रोड के किनारे लगभग 1 बीघे से ज्यादा जमीन पर सरकार द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए लाखों की कीमत से सब्जी मंडी परिसर का निर्माण करवाया गया था जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी आरसीसी छत पड़ी है

नल है सामने ग्राउंड में खुले में सब्जी बेचने के लिए पक्के चबूतरे बनाए गए हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 25 वर्ष गुजर जाने के बावजूद अभी तक वहां पर 1 दिन भी सब्जी की दुकाने नहीं लगी है सब्जी की सारी दुकानें सवैया तिराहा लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगती जहां पर कानपुर सड़क मार्ग भी वहीं से गुजरता है वहां पर हमेशा बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं इन दुर्घटनाओं में पिछले 25 वर्षों में अब तक सैकड़ों लोग ने अपनी जानें गंवा चुके होंगे कई बार स्थानीय दुकानदारों ने इसकी मांग प्रशासन से की परंतु मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया स्थानीय दुकानदार माधव सिंह, चंद्रभवन वर्मा अनुज तिवारी, दिलीप कुमार, मिथिलेश वर्मा, बबलू पाल, डॉक्टर पप्पू मिश्रा, घनश्याम आदि ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से सब्जी मंडी बनी है लेकिन सब्जी की दुकानें आज तक नहीं लगी है कई बार हम लोगों ने प्रशासन से लिखित शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई सड़क किनारे रोज दुर्घटना होती रहती है प्रशासन अगर क्षेत्र चेत ले तो दुर्घटनाएं रुक सकती हैं ।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *