अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह किया गया प्रसाद वितरण एवं भण्ड़ारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगलवार पर समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में जगह – जगह प्रसाद वितरण एवं भण्डारे का आयोजन आयोजन किया गया। क्षेत्र के सभी हनुमान मन्दिर सुबह से शाम तक जय श्रीराम एवं बजरंगबली के जयकारों से गूजते रहे।

शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भवानीगढ़ ग्राम पंचायत के हनुमन्तपुरम चौराहे पर स्थित बजरंगबली के मन्दिर में ग्राम प्रधान जनक कुमारी द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे का शुभारम्भ प्रधान जनक कुमारी द्वारा मन्दिर में बजरंगबली की पूजा अर्चना से किया गया।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले भण्डारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर पूर्व प्रधान पण्डित जालिपा प्रकाश शुक्ला,ग्राम प्रधान जनक कुमारी,उमाशिव प्रजापति उर्फ छोटू, प्रधान पुत्री शिव देवी,अखिलेश शुक्ला,नीरज शुक्ला उर्फ शीवेन्द्र शुक्ला, भवानी सिंह,खड़ग सिंह, शिवप्रसाद सिंह,अनुज सिंह, शिवमोहन सिंह,सुधीर शुक्ला, प्रवीण कुमार,पंकज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। वहीं शिवगढ़ क्षेत्र के दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी में स्थित बजरंगबली के मन्दिर में बबलू यादव की अगुवाई में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

भण्डारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। कुम्भी ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव ने बताया हर वर्ष की तरह पूर्वाहन 11 बजे भण्डारे का शुभारम्भ हुआ था जो देर रात तक चलेगा। इस मौके पर अजय यादव, आशुतोष यादव, सुबोध, सुंदरलाल ,अभिषेक, संतपाल, संतोष यादव, सोनू, रामू, पिंटू, विवेक यादव, अर्जुन सुनील, अवधेश,राजकुमार, सुशील यादव आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं बैंती में आदर्श नगर ऊंचवा स्थित उमेश किराना स्टोर के पास श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण आयोजक कमेटी के उमेश कुमार, रजत श्रीवास्तव, सुब्रत राय, अंगद राही, जगजीवन मौर्य, जामवंत, राजाराम,गुड्डू,अंजल कुमार, शिवमंगल, धर्मेंद्र कुमार, देव शंकर, मुकेश कुमार, शिवराज, कीर्ति,रीशू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *