विश्व दलित परिषद चलाएगा अवैध कब्जे दारो से सरकारी जमीन बचाओ अभियान

विश्व दलित परिषद रायबरेली के द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे दारो से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चलाएगा इसके तहत विश्व दलित परिषद के पदाधिकारियों ने आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसके तहत सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे दारो से मुक्त कराने के लिए राजेश कुरील प्रदेश अध्यक्ष विश्व दलित परिषद रामनिवास गौतम प्रदेश महामंत्री विश्व दलित परिषद शिवकुमार प्रदेश संयोजक प्रदीप यादव जिला संयोजक रवि शंकर गौतम कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष हंस कुमार जिला कानूनी सलाहकार गंगाराम गौतम राम सिंह उमेश उर्फ गोलू आशीष कुमार मनोज गौतम विजय कुमार एडवोकेट योगेंद्र सिंह एडवोकेट आदि ने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया है जिसको जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है की अगर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा.

विश्व दलित परिषद ने जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जे के संबंध में ज्ञापन दिया है उनमें नगर क्षेत्र राजकीय कॉलोनी स्थित इंदिरा उद्यान के सामने एक सरकारी पुलिस कर्मचारी एवं कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी व वहां के स्थानीय भू माफियाओं के द्वारा वर्ग 4 व 5 की सरकारी जमीन पर आस्था के नाम पर एक मंदिर का निर्माण करके उसकी आड़ में सड़क के किनारे की गई कई विश्वा बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके भवन व दुकानों का निर्माण कर लिया गया है नगर क्षेत्र के अंतर्गत अहमदपुर साकेत नगर रायबरेली गाटा संख्या 1226 1227 1228 जो वर्ग पांच सरकारी जमीन भूमि पर स्थानीय उच्च वर्ग के दर्जनों साथियों ने अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते उक्त बेशकीमती सरकारी जमीन पर अपना स्थाई व अस्थाई भवन निर्माण करके बाउंड्री निर्माण अवैध कब्जा जमीन को हड़प लिया है.

यह जमीन एक निर्धन गरीब अनुसूचित जाति की दलित महिला महारानी पत्नी लावदास ओमपाल का स्थाई निर्माण को तहसील प्रशासन ने सरकारी जमीन को मुक्त कराया नगर क्षेत्र के अंतर्गत एकता बिहार के समीप रतापुर में स्थित गाटा संख्या 111 जोकि जमीन चारागाह 6 वर्ग दर्ज है जिसकी गाटा संख्या 152 बटे 568 वर्ग 6 वा 3 कब्रिस्तान श्मशान में सरकारी अभिलेखों में दर्ज भी है जिसको वहां के दबंग वह भू माफियाओं के द्वारा भवन निर्माण वा करके अवैध कब्जा कर लिया गया है नगर क्षेत्र के अंतर्गत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे सिचाई विभाग की सरकारी जमीन को वहां के स्थानीय भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा कर भवन निर्माण दुकान निर्माण पुआ कांप्लेक्स बनाके करोड़ों की भूमि को कब्जे में लिया गया है.

वहीं नगर क्षेत्र के अंतर्गत निराला नगर बेली संस्कृत पाठशाला स्कूल को खत्म करके वही के दबंग भूमाफिया द्वारा एसजेएस स्कूल का निर्माण करके सरकारी तालाब की जमीन भूमि को जालसाजी करके बाउंड्री वॉल भवन निर्माण करा के अवैध कब्जा कर लिया है उक्त बेशकीमती सरकारी तालाब को मुक्त कराया जाए एवं अवैध कब्जे दारो के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हैं डीएम माला श्रीवास्तव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *