महाराजगंज नगर पंचायत के ईओ ऑफिस में अधिकारी मस्त ,जनता त्रस्त

महराजगंज रायबरेली
कस्बे मे सुरसा सरीखी बढ़ रही अतिक्रमण क़ी समस्या से निजात दिलाने क़ो चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए दो दिन के अंदर पटरी व नालों पर से अतिक्रमण खाली करने क़ी चेतावनी अतिक्रमणकारियों क़ो दी हैं।
दिए गए निर्देशो के संबध मे बताते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा क़ी कस्बे मे नाले व पटरियों पर फुटपाथ व पक्की दुकान के व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से नगर क़ी जनता व आमजन मानस क़ो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। प्रभात साहू ने कहा क़ी दो दिन के अंदर यदि व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण ना हटाया गया तों नगर पंचायत कर्मियों एवं पुलिस के माध्यम से बुलडोजर चला अतिक्रमण हटवाया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा क़ी पटरी के किनारे सब्जी व्यापारी एवं नाले पर गुमटी रख साफ सफाई मे बाधा बनने वालो पर भी संयुक्त अभियान चला जुर्माना लिया जाएगा।

जहां शासन क़ी मंशा के अनुरूप अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने क़ो चेयरमैन सरला साहू व उनके प्रतिनिधि प्रभात साहू कार्य कर रहे वही सरकार क़ी चाकरी करने वाले मनबढ ईओ अनुराग शुक्ला व नगर पंचायत कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू दिखाई पड़ रहे। मालूम हो क़ी सोमवार क़ी दोपहर 12 बजे नगर पंचायत के ईओ कक्ष से अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला एवं लिपिक कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र एवं कनिष्ठ लिपिक जमुना प्रसाद नदारद दिखे। यही नही खाली पडी कुर्सियों के अलावा गौशाला प्रभारी राम भारत, सफाई नायक चंद्रकेश एवं कम्प्यूटर आपरेटर गौसे आजम तक मौजूद नही पाए गए जिससें चिलचिलाती धूप मे दर्जनो फरियादियों क़ो वापस लौटना पड़ा। कार्यालय मे किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी के मौजूद ना होने पर कई फरियादियों ने तों तंज कसते हुए इसे ”रामराज्य के दर्शन” हो जाने सरीखी संज्ञा दी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *