डलमऊ,रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे इंद्रजीत मजरे खुदायपुर निवासी रामरतन का 4 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार अपने दरवाजे खेल रहा था खेलते खेलते ही वह दौड़ पड़ा जिसके चलते सामने से आ रहे एक टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया बालक की पुकार सुनकर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है । सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है वहीं ग्रामीणों ने वहां समय चालक को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। राम रतन कानपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है सुमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

टेंपो की टक्कर से मासूम की मौत, मचा कोहराम
Total Page Visits: 113 - Today Page Visits: 1