भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मां-बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं :पूर्व सांसद डॉ. पी0एल0 पुनिया

मुन्ना सिंह/ बाराबंकी : भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मां-बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। सत्ता के मद मे चूर दरिंदे हैवानियत का ऐसा खेल-खेल रहे हैं जिसे बताने में भी शर्म महसूस होती है। कानून का डर अपराधियों के दिल से निकल गया है बेटी पढ़ाओ बेटी-बचाओ का नारा देने वाले देश के प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 की छात्रा के साथ सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा किये गए दुष्कर्म के लिए बहन बेटियों से माफी मांगे। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय  का वाराणसी घटना में कहा गया कथन सत्य निकला इसलिए उन पर दर्ज मुकद्मा तत्काल वापस लिया जाए।
उक्त बातें व मांगे पूर्व सांसद डॉक्टर पी0एल0 पुनिया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 नवंबर 2023 को तीन भाजपा नेताओं के द्वारा गन पॉइंट पर किए गए दुष्कर्म एवं नग्न वीडियो बनाने के प्रकरण में जिला अधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करने के पूर्व स्थानीय कचेहरी में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने कांग्रेसजनो तथा आवाम के बीच कहीं।
जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने साफ तौर पर लिखा है कि भाजपा की सरकार में पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है और अपराधी बेखौफ होकर अपराधो को अंजाम दे रहे है उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में देश में पहले नंबर पर है प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है इसी के चलते प्रधानमंत्री  का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 नंबर 2023 को भाजपा के तीन नेताओं के द्वारा गन पॉइंट पर आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 की छात्रा से दुष्कर्म किया जाता है और नग्न वीडियो बनाया जाता है और जब 5 नवंबर सी0सी0 टीवी फुटेज में और 8 नवम्बर को पीड़िता द्वारा दोषियों की पहचान कर ली जाती है तो भाजपा उनको बचाने की नियत से मध्य प्रदेश में हो रहे चुनाव में भेज देती हैं और जब घटना की शिकायत व हकीकत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय अजय राय द्वारा शासन प्रशासन को दी जाती है और बताया जाता है कि इस घृणित घटना को भाजपा के लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है तो उन्हीं के ऊपर एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जाती है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पूर्व सांसद डॉक्टर पी0एल0 पुनिया ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के जनपदीय प्रभारी सचिव डा0 मो0 शहजाद आलम, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनुज पुनिया तथा सैकडो कांग्रेसजनो के साथ जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा, चूंकि घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र की है इसलिए उनके द्वारा देश की मां बहन बेटियों से माफी मांगे जाने तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय  के ऊपर दर्ज किए गए मुकद्में को वापस लिए जाने की जोरदार मांग की।
वाराणसी कांड पर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डॉक्टर पी0एल0 पुनिया, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉक्टर मोहम्मद शहजाद आलम, प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा फोटोवाला, पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, अमरनाथ मिश्रा,  गौरी यादव, शबनम वारिस, राबिया बेगम, रमन लाल द्विवेदी, वीरेंद्र प्रताप यादव, इजहार सिद्दीकी, मोहम्मद इरफान कुरैशी, सलमान कादीर, अखिलेश वर्मा, रमेश कश्यप, मोइनुद्दीन अंसारी, सिकंदर अब्बास रिजवी, देवेंद्र सिंह मोनू, सौरभ पांडे, संत शरण वर्मा, महेंद्र पाल वर्मा, सियाराम यादव, अमित मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, कृतार्थ पांडे, कौशल किशोर, सुरेश श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, प्रशांत सिंह, मंगल जायसवाल, विजय बहादुर वर्मा, मोहम्मद आरिफ, अमीर अय्यूब किदवई, नेक चन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, पूर्व प्रमुख देवा जमील अहमद, गुड्डू राईन सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *