जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा आयोजित, सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षक डायट प्रवक्ता  अचला सिंह व डायट प्रवक्ता कीर्ति अवस्थी ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए व सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी को बधाई देते हुए प्रशिक्षु अमरजीत सिंह को सभी प्रशिक्षुओं में पारस्परिक संबंध कौशल को चरितार्थ करने हेतु क्राउन से सम्मानित किया।

अमरजीत सिंह जो ब्लॉक त्रिवेदीगंज में संविलियन विद्यालय परीवा में सहायक अध्यापक है ने जिले भर से आए तमाम शिक्षक शिक्षकाओं के बीच गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत करते हुए दरियाबाद ब्लॉक से आए शिक्षक  महताब आलम को उनसे पढ़े व अब अध्यापक हुए  शशांक सैनी दरियाबाद, ,सुनील तिवारी सूरतगंज, प्रीति गुप्ता त्रिवेदीगंज, रवि प्रताप हरख,आदि शिस्यों से सम्मानित कराया साथ ही साथ सभी प्रशिक्षण दाताओं तथा सिटी कॉलेज के प्रबंधक को भेंट देकर सभी प्रशिक्षुओं की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्कृष्ट कार्य हेतु व टीचर्स आइकन अवॉर्ड से सम्मानित त्रिवदीगंज के  वेद प्रकाश, महिमा सिंह तथा  सपना रानी को भी  अमरजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रशिक्षक लक्ष्मी सिंह, व नीलिमा  ने प्रशिक्षु अमरजीत सिंह की सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए सम्मान हेतु सभी को धन्यवाद दिया।बताते चले  अमरजीत सिंह जो की ब्लॉक त्रिवेदीगंज में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन “यूटा”के ब्लॉक अध्यक्ष है अपने विद्यालय में अच्छी शिक्षा देने के साथ ही साथ शिक्षकों के सम्मान से लेकर बच्चो को कंबल वितरण जैसे मदद आदि के कार्य पहले से ही करते आ रहे है।

प्रशिक्षण में  रूपांजलि शर्मा हरख,  कंचननाग, सुनीता कुशवाहा,जान्हवी शुक्ला, रेनू आनंद,मीनाक्षी वर्मा,अर्चना शुक्ला,हेमलता,  देवेंद्र तिवारी,भूपेंद्र सिंह,आशीष सिंह,साक्षी बाजपेई,नीरज राजपूत,सुनीता वर्मा,वंदना जैसवाल,अरविंद कुमार,रिचा,रेखा रावत,संध्या जैसवाल,सहित लगभग सौ शिक्षक/शिक्षिकाय लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *