स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का हंगामा डीसी और बीडियो का किया घेराव,बीएमएम पर लगाया वसूली का आरोप

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : हैदरगढ़ विकास खंड कार्यालय के सभागार मेें स्वयं सहयता समूह की महिलाओं ने ब्लाक मिशन मैनेजर अरूण कुमार और श्रवण पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एनआरएलएम डीसी डीके मोहन का घेराव कर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

महिलाओं ने जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी पर अवैध वसूली से सम्बन्धित कई सवाल खड़े कर दिए जिसपर जनपद से आये डीसी एनआरएलएम ने सभी की समस्याओं को सुना और दोषी पर कार्यवाही का अश्वासन दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक सभागार में आयोजित मीटिंग में आई समूह की महिला सीएलएफ का आरोप था कि हैदरगढ़ में लगने जा रहा टीएचआर प्लांट (पंजीरी फैक्ट्री) के लिए 90 लाख रूपये ट्रांसफर होना है लेकिन पैसा किसके खाते मे ट्रांसफर होना है उसका कुछ अता पता नही है और ना ही हम सबको मीटिंग के माध्यम से अवगत ही कराया गया और जब अधिकारियों से जानकारी की जाती है तो बेरूखा जवाब सुनकर वापस होना पड़ता है। यदि हम सभी पैसा ट्रांसफर कर देते आने वाले समय में सरकार को क्या जवाब देगे।

सीएलएफ कार्यकत्रियों का कहना था कि यदि सरकारी नियम कानून की बात किया जाए तो सभी को बुलाककर मीटिंग करनी चाहिए जिसमे तीन पढ़ी लिखी महिलाओं को चिंन्हित कर पैसा ट्रांसफर करना चाहिए लेकिन यहा तो कुछ अता पता ही नही है जिससे साफ जाहिर होता है कि इसमें कुछ लोचा जरूर है।

सभागार में कुछ महिलाओं ने ब्लाक मिशन मैनेजर ( बीएमएम) पर आरोप लगाते हुए बताया कि छोटे से छोटे कार्य के लिए बीएमएम को पैसा चाहिए। यही नही स्वंय सहायता समूह में 4 लाख रूपये आये जिसमे बीएमएम द्वारा बाकायदा खाता नंबर भेजकर 25-25 हजार रूपये वापस करने की डिमांड की गई।

सभागार में मौजूद डीसी ने महिलाओं द्वारा लगाए गये आरोपो को एक एक कर सुना जिसके बाद सभी निर्देश दिया कि जो व्याक्ति दोषी पाया जायेगा उस पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान महिलाओं ने ब्लाक पर महिला बीएमएम की नियुक्ति की मांग कीं।

इस मौके पर मुख्य रूप से अर्चना सिंह, वंदना सिंह, शीला सिंह, वविता वर्मा, निधि सिंह, सुधा तिवारी, शिवकुमारी, लक्ष्मी देवी, गुडिया, रीता, कुशुम पाल सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *