पंचायत भवन मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सरगना सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

  • भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद

बाराबंकी : जनपद सहित गैर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे बने पंचायत भवन मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना सहित तीन शातिर चोरो को स्वाट /सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किये गये इन्वर्टर, डीबीआर, सीपीयू, प्रिन्टर, यूपीएस, बैट्रा, मॉनीटर आदि व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी है।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पंचायत भवनों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये समान की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नरायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।

गठित पुलिस टीमों में स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए डिजिटल डेटा एनॉलसिस एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर पंचायत भवनों में चोरी करने वाले शातिर चोरों राहुल कोरी पुत्र राम चन्दर कोर (सरगना) रोहित कुमार पुत्र जगन्नाथ त्यागी, नितिन त्यागी पुत्र जगन्नाथ निवासीगण ग्राम संसारा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को नैपुरा घाट थाना असन्द्रा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे निशांदेही से पंचायत भवनों से चोरी किये गये 35 अदद बैट्रा, 20 अदद इन्वर्टर, 07 अदद मॉनीटर, 03 अदद डी0बी0आर0, 05 अदद सीपीयू, 05 अदद यूपीएस, 03 अदद की-बोर्ड, 02 अदद माउस, 01 अदद बैट डे लाइट, 02 अदद रेकेट, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल पल्सर बरामद किया गया।

उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0-80/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0-81/2023 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो एक ही गांव के रहने वाले है और आपस में मित्र भी है तथा रोहित व नितिन दोनों सगे भाई है इनके द्वारा विगत एक वर्षों से जनपद बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या व आस-पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंचायत भवनों में चोरी की घटनाएं कारित की गई है। अभियुक्तगण दिन में मोटर साइकिलों के माध्यम से गांव में बने पंचायत भवनों की रेकी कर चिन्हित करते थे और रात में चोरी की घटनाएं कारित करते थे। चोरी किये गये उपकरण/बैट्रा को मोटर साइकिल के माध्यम से ही चोरी कर एकांत जगह छिपा देते थे । अभियुक्तगण द्वारा सबसे पहले अपने ही गांव के पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया ।

इसके उपरांत बाराबंकी के विभिन्न गावों जगतखेड़ा, मोहम्मदपुर, नीमामऊ, कमेला, शहरी इस्लामपुर, जलालपुर, जियनपुर, सादुल्लापुर, सुजारा, बहुता, नौचेतना विद्यालय पूरे बघेल, गौतोना, बिस्मिल नाई की दुकान तथा जनपद अमेठी में ग्राम पंचायत धनेसा राजपूत, फुन्दनपुर, बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय जिरहा व जनपद रायबरेली के गुढ़ा गोविन्दपुर, सीवन गांव के पंचायत भवनों में इन्वर्टर, बैट्रा आदि उपकरण चोरी किये गये।

चोरी किये गये उपरकरणों को नहर कोठी के पीछे एक खण्डहर नुमा मकान में छुपाकर रखे थे तथा ग्राहक खोज कर सस्ते दामों में बेच देते थे। अभियुक्त रोहित द्वारा 11वीं कक्षा तक, नितिन द्वारा 9 वीं कक्षा तक तथा राहुल द्वारा 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की गई है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य जनपदों में कई जगह चोरी करना बताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *