प्रशिक्षण में घटिया क्वालिटी का भोजन दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने किया हंगामा

  • निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी शिवगढ़ में चल रहा 4 दिवसीय प्रशिक्षण

रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के 100 शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में दिए जा रहे भोजन को लेकर शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने थाली में भोजन लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण में घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है।

गौरतलब हो कि शासन की मंशानुरूप ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में बीईओ राममिलन यादव के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के 100 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया रहा है। जिसमें प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के पश्चात कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 22 सप्ताह का समय दिया गया है।

प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे बैच के दूसरे दिन बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे करीब 2 दर्जन शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए हाथ में भोजन से भरी थाली लेकर हंगामा शुरु कर दिया। शिक्षकों और शिक्षामित्रों का आरोप है कि अपत्ति जताने के बाद भी प्रशिक्षण में घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है, वहीं खीर में चींटे मिले है। शिक्षिका सरला वर्मा,शिक्षक कुलदीप वर्मा, संदीप सिंह, रोली यादव ,अनिता, रेखा ,प्रतिमा, संतबक्स सिंह, पूनम सहित दर्जनों शिक्षकों का आरोप है कि प्रशिक्षण का दूसरा दिन है घटिया भोजन दिया जा रहा है।

भोजन में कोटे का मोटिया चावल दिया जा रहा है,रोटियां जली और सूखी हैं, खीर में कीड़े निकले है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन जब घटिया क्वालिटी का भोजन दिया गया तो आपत्ति भी जताई गई किन्तु दूसरे दिन भी वही हाल रहा। इस बारे में जब खण्ड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रदर्शन की जानकारी नही है,मोटे चावल की शिकायत मिली थी चावल बदला दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *