सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

  • आज के बच्चे ही कल के देश के भविष्य हैं : बीडीओ शिवकुमार

शिवगढ़,रायबरेली। बीते दिनों शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के सभागार में आयोजित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत बीते मंगलवार को शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह व ग्राम प्रधान रतीपाल रावत द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में संयुक्त रुप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार, एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के देश के भविष्य हैं। बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों से मिलने वाले संस्कार उनके भविष्य का निर्माण करते हैं।

 

थाना प्रभारी ने बच्चों को यातायात के प्रति किया जागरूक

शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमेशा रोड के बांई ओर चले। स्कूल आए तो 2 या 2 से अधिक बच्चों का ग्रुप बनाकर साथ आएं। रोड पार करते समय दाएं बाएं देखकर मुड़े। रोड तभी पार करें जब सामने से अथवा पीछे से कोई साधन ना आ रहा हो। उन्होंने ग्रुप में चलने के फायदे बताते हुए कहा कि ग्रुप में चलने से अराजक तत्व किसी प्रकार के अप्रिय घटना को अंजाम देने से डरेंगे। इसके साथ ही बच्चों को देखकर साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा चार पहिया वाहन से चलने वाले राहगीर अपनी गति धीमी कर लेंगे, इससे सड़क हादसा होने का खतरा कम रहेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, सहायक अध्यापक विजय सिंह, सहायक अध्यापिका पूनम तिवारी, बबिता सिंह, शिक्षा मित्र दुर्गेश सिंह, उप निरीक्षक त्रियुगी नारायण तिवारी, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह यादव, महेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह आशुतोष शर्मा, सुधीर कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार, मनोज शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुष्पा, युवा भाजपा नेता विजय कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम रावत, ग्रामीण मायाराम, राममिलन, रामजियावन, शिवप्रसाद, चंद्रभान, बद्री प्रसाद, राजेश कुमार, रामअवध,अशोक कुमार, विजय कुमार, बुद्धू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *