सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से मांगा इन सवालों का जवाब

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। बता दें ईडी ने सोमवार को जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेश किया गया। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, काले धन के मालिक सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं केजरीवाल? उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल को जमकर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा कि, सत्येंद्र जैन भ्रष्ट आदमी हैं जिन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्लीन चिट दिया है। आखिर क्यों वो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं?

 

मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं। ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं? क्या ये सत्य है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है?

 

केजरीवाल से स्मृति ईरानी ने चौथा सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ये सत्य है कि दिल्ली हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने 21 अगस्त 2019 के अपने ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सत्येंद्र जैन ने 16 करोड़ 39 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की। अगर केजरीवाल जी के पास कोर्ट के इस दस्तावेज की कोई कॉपी नहीं है तो भाजपा के कार्यकर्ता विधिवत बड़े सम्मान के साथ ऑर्डर की कॉपी उन्हें भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *