11 मई को होगा श्री साईनाथ का चौदहवां विशाल भण्डारा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के देहली गांव में इस बार 11 मई को श्री साईंनाथ का विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। जिसकी जानकारी मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय द्वारा दी गई। गौरतलब हो कि क्षेत्र के देहली गांव में श्री साईंनाथ का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित है।
मन्दिर में हर साल 4 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता था। किन्तु इस बार 4 मई को निकाय चुनाव पड़ने के कारण भण्डारे की तिथि टाल दी गई थी। 4 मई की जगह अब 11 मई को चौदहवें श्री साईंनाथ के विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। भण्डारे में हर साल की तरह 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना जताई जा रही है। मन्दिर के संस्थापक एवं भण्डारे के आयोजक श्यामसुन्दर पांडेय ने बताया कि भण्डारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
आगामी 11 मई को श्री साईनाथ की पालकी घर-घर घुमाई जाएगी। जिसके पश्चात हवन पूजन कर विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया जाएगा। ज्ञात हो कि श्री साईंनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था होने के कारण हर साल रायबरेली जनपद ही नहीं लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी सहित गैर जनपदों के हजारों श्रद्धालु भण्डारे में आकर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगते हैं।