भूतपूर्व सैनिक विशेश्वर यादव के आकस्मिक निधन से शोक में डूबा शिवगढ़ क्षेत्र

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर खास गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक विशेश्वर यादव के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विशेश्वर यादव को एक दिन पहले शनिवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें राजधानी लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को प्रातःकाल 3 बजे उनका आकस्मिक निधन हो गया।

सन 1933 में कृषक सूर्जू प्रसाद यादव के घर जन्मे विशेश्वर यादव सन् 1953 सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करते हुए सन 1962 में सिक्किम सेक्टर से चीन के खिलाफ, 1965 में खेमकरन सेक्टर से पाकिस्तान के खिलाफ और 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए देश का परचम लहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन पूर्वी स्टार से नवाजा गया था।

विशेश्वर यादव 1975 में रेजीमेंट हवलदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से गांव में रहकर समाज सेवा का कार्य कर रहे थे। विशेश्वर यादव ने अपने सेवाकाल से लेकर अंतिम समय तक गरीबों एवं दीन-दुखियों की मदद करने के साथ ही पढ़ने वाले गरीब बच्चों की हमेशा मदद की। जिनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम दर्शन यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

दिवंगत विशेश्वर यादव की अंतिम दर्शन यात्रा में उनके पुत्र कमलेश यादव, राजाराम, राजेश यादव, पुत्री शिक्षिका विद्या यादव, दामाद कानूनगो राकेश यादव, भांजे शिक्षक आशुतोष यादव, सुरेंद्र वर्मा, रंजीत सिंह, शिक्षक छंगा लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *