एक ही रात में गांव में हुई तीन चोरियों से थर्राया शिवदयाल खेड़ा

  • शिवगढ़ थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला
  • चोरियों का खुलासा करने में नाकाम शिगवढ़ पुलिस

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने शिवदयाल खेड़ा मजरे ढोढवापुर में तीन घरों घरों को निशाना बनाकर 45 हजार रुपए नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए चोरी की वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। गौरतलब हो कि बीते बुधवार की रात थाना क्षेत्र के तरौंजा मजरे कुम्भी में 2 घरों में हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बीती सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के शिवदयाल खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर में चोरों ने 3 घरों में छत के रास्ते दाखिल होकर नगदी, जेवरात एवं कीमती सामान पार कर दिया।

चोरी की घटना नम्बर -1 : अवधेश कुमार वर्मा जिनके घर में कोई नहीं था घर के सभी लोग एक शादी समारोह में गए थे जिनके घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने 5 हजार रुपए नगदी, डेढ़ लाख के सोने – चांदी के आभूषण, कपड़े बर्तन इत्यादि कीमती सामान पार कर दिया।

 

घटना नम्बर-2 : संदीप के यहां सभी घर के बाहर बरामदे में लेटे थे जिनके घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने 30 हजार रुपए नगदी सहित 70 हजार की ज्वेलरी पार कर दी।

 

घटना नम्बर – 3 : रामअचल के घर में सभी लोग बाहर लेटे थे। जिनके यहां भी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने 10 हजार रुपए नगदी सहित करीब 20 हजार की ज्वेलरी पार कर दी।

 

गांव में हुई चोरियों जानकारी तब हुई जब सुबह खेत गए किसानों ने देखा तो खेत में बक्से और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिसकी जानकारी किसानों ने गांव में दी तो गांव में अफरा- तफरी मच गई सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों के अन्दर देखने लगे।

अवधेश, संदीप,रामअचल के घर वालों ने जब अन्दर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था बक्सों में रखी ज्वेलरी और नगदी गायब थी। पीड़ितों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ितों ने थाने में लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अन्दर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *